T20 WC 2021 Ind vs Aus: Rohit Sharma hits fifty, slams big sixes vs Australia | वनइंडिया हिंदी

2021-10-20 163



In the ICC T20 World Cup 2021 being played in UAE and Oman, on 20 October, India took on Australia in their second practice match, the India-Australia practice match was played at the ICC Academy Ground in Dubai, Australia got 153 runs. In response to the target of India, Hardik Pandya and Suryakumar Yadav gave victory to India, during which Rohit Sharma and KL Rahul gave a great start, Rohit Sharma scored a brilliant fifty during this. Rohit played an innings of 60 runs in 41 balls, which included 5 fours and 3 sixes.



यूएई और ओमान में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में 20 अक्टूबर को भारत अपने दूसरे प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ा, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच यह प्रैक्टिस मैच दुबई के आईसीसी अकैडमी ग्राउंड पर खेला गया, ऑस्ट्रेलिया से मिले 153 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारत को हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी ने जीत दिला दी, इस दौरान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दी, रोहित शर्मा ने इस दौरान शानदार पचासा लगाया। रोहित ने 41 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के लगाया।

#T20WC2021 #IndvsAus #RohitSharma